Asia Cup 2022: अफगानिस्तान और श्रीलंका फिर आमने सामने, जो जीतेगा फाइनल की ओर बढ़ाएगा एक कदम

Asia Cup 2022: अफगानिस्तान और श्रीलंका फिर आमने सामने, जो जीतेगा फाइनल की ओर बढ़ाएगा एक कदम

पाकिस्तान (Pakistan) ने कल का मुकाबला जीतकर एशिया कप 2022 (Asia cup 2022) के सुपर-4 के चौथे दावेदार बन गए है। एशिया कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला देखने को मिलेगा। एशिया कप 2022 के सुपर 4 स्टेज का पहला मुकाबला आज अफगानिस्तान (Afghanistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच होने जा रहा है। ये मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जायेगा। अपराजित रहते हुए अफगानिस्तान ने अपनी जगह सुपर-4 में बनाई, वहीं दूसरी ओर श्रीलंका ने अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश पर धमाकेदार जीत हासिल की थी। आज के मैच में दोनों टीम टॉप 2 में अपनी जगह बनाने के लिए एड़ी से चोटी तक का ज़ोर लगायेंगी।  

बता दे कि श्रीलंका की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने 37 गेंदों पर 60 रन और दासुन शनाका ने 33 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेल कर श्रीलंका को रोमांचक जीत दिलाई थी। अगर आंकड़ों पर ध्यान दे तो 2021 से श्रीलंका का पावरप्ले में स्कोरिंग रेट 6.64 का रहा है जो दूसरा सबसे न्यूनतम है, वहीं टीम ने 59 विकेट भी खोए हैं। 

वहीं अफगानिस्तान की टीम पर नजर डालें तो ओपनिंग में हज़रतुल्लाह ज़ज़ई (Hazratullah Zazai) और रहमानुल्ला गुरबाज़ (Rehmanullah Gurbaz) की जोड़ी के साथ मिडिल ऑर्डर ने उनका भरपूर साथ दिया है, वहीं गेंदबाजी में राशिद खान और मुजीब उर रहमान अपनी स्पिन से विपक्षी टीम को परेशान करने में सफल रहे हैं। 

हेमलता बिष्ट